पाकिस्तान के भारत में वर्ल्ड कप मैच खेलने पर संशय

PCB के अधिकारी ने कहा - पाकिस्तान के मैच श्रीलंका या बांग्लादेश में कराए जाए

पाकिस्तान ने इस साल के अंत में भारत में होने वाले ICC वनडे वर्ल्ड कप 2023 में हिस्सा नहीं लेने की धमकी दी

न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के एक अधिकारी ने कहा कि, अगर भारत 2023 एशिया कप खेलने के लिए पाकिस्तान नहीं आता है तो पाकिस्तान क्रिकेट टीम भी भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप में हिस्सा नहीं लेगी।

वनडे वर्ल्ड कप इस साल अक्टूबर-नवंबर में होने वाला है। ICC ने अभी इसका शेड्यूल जारी नहीं किया है।

पिछले हफ्ते की ESPN क्रिकइन्फो की रिपोर्ट के अनुसार, एशिया कप टूर्नामेंट के ज्यादातर मैच पाकिस्तान में होंगे, लेकिन भारतीय टीम के जितने भी मैच होंगे, उन्हें यूएई, ओमान या श्रीलंका में से किसी एक जगह शिफ्ट कराया जा सकता है।

एशिया कप सितंबर में

इस बार का एशिया कप सितंबर के शुरुआती सप्ताह में होना है। 13 दिनों तक चलने वाले 6 टीमों के इस टूर्नामेंट में फाइनल समेत कुल 13 मैच होंगे। भारत और पाकिस्तान एक ही ग्रुप में हैं। उनके साथ एक टीम क्वालिफाई करके पहुंचेगी। वहीं श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानि

Next Story