भारतीय स्टार बॉक्सर निखत जरीन का वर्ल्ड महिला बॉक्सिंग चैपिंयनशिप में शानदार प्रदर्शन जारी है। निखत 50 किग्रा वर्ग में थाईलैंड की रक्षत छूथमेत को हराकर सेमीफाइनल में पहुंच गईं हैं।
विरोधी पर की मुक्को की बरसात
नीतू ने पूरी आक्रामकता के साथ खेलते हुए विरोधी पर जमकर घूंसे बरसाए। रैफरी ने मुकाबला रोककर नीतू के पक्ष में फैसला दिया। नीतू ने तीनों मुकाबले आरएससी फैसले पर जीते हैं।
इससे पहले नीतू घणघस और स्वीटी बूरा ने किये थे पदक पक्के
इससे पहले राष्ट्रमंडल खेलों की चैपिंयन नीतू घणघस (48 किलो) और स्वीटी बूरा (81 किलो) ने महिला सेमीफाइनल में पहुंचकर भारत के लिए पदक पक्के कर लिए है।