लियोनल मेसी को अर्जेंटिना में डिनर करना पड़ा महंगा
होमटाउन रोसारियो में झलक पाने के लिए भीड़ उमड़ी, पुलिस फोर्स ने बचाया
अर्जेंटीना के रोसारियो जाना महंगा पड़ गया।
दरअसल मेसी सोमवार रात को अपने फॅमिली के साथ डिनर करने गए थे। लेकिन मेसी के शहर में होने की खबर फैल गई। देखते ही देखते लोगों का हुजूम मेसी को देखने के लिए पहुंच गया।
इंटरनेशनल फ्रेंडली मैच खेलेंगे मेसी
अर्जेंटीना टीम में नाम आने के बाद इंटरनेशनल ब्रेक की वजह से मेसी स्वदेश लौटे है। मेसी पनामा और कुराकाओ के खिलाफ फ्रेंडली मैच खेलेंगे।
इस साल नए क्लब के साथ जुड़ सके है मेसी
जनवरी में फुटबॉल ट्रांसफर विंडो के बंद होने के बाद अगली ट्रांसफर विंडो में होने वाले बदलावों के बारे में बातें होनी शुरू हो गई हैं।