शूटिंग वर्ल्डकप में सरबजोत ने भारत को दिलाया पहला गोल्ड:

हरियाणा के सरबजोत सिंह ने ISSF शूटिंग वर्ल्ड कप 2023 में गोल्ड मेडल जीता है।

यूएस, ईरान, कनाडा जैसे देशों से आए हैं शूटर

शूटिंग वर्ल्ड कप का हिस्सा बनने 33 देशों के 325 शूटर भोपाल आए हुए हैं।

भोपाल शूटिंग एकेडमी में 375 दर्शकों के बैठने की व्यवस्था

यहां भोपाल में शूटिंग एकेडमी का वातावरण भी शानदार है। यहां 10, 25, 50 के अलावा शॉट गन की क्वालिफाइ रेंज हैं। 10 मीटर में एक साथ 70, 25 मीटर में 50 और 50 मीटर में 20 खिलाड़ी एक साथ निशाना लगा सकते है।

आईएसएसएफ विश्व कप के स्वर्ण पदक मैच में पहली बार है

किसी प्रतिद्वंद्वी को ब्लैक-आउट किया गया है। ब्लैक-आउट यानी सरबजोत ने विपक्षी के खिलाफ 16-0 से क्लीन स्वीप किया, उन्होंने विपक्षी को एक भी पॉइंट नहीं लेने दिया।

Next Story