आज DC vs GT के हाई-वोल्टेज मुकाबले में KL Rahul के पास है एक गोल्डन मौका – टी20 में विराट कोहली से पहले 8000 रन पूरे करने का। क्या दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में बनेगा नया रिकॉर्ड?
KL राहुल को विराट कोहली का T20 रिकॉर्ड तोड़ने के लिए चाहिए सिर्फ 33 रन। सबसे तेज 8000 रन बनाने वाले भारतीय बन सकते हैं।
कोहली ने 8000 रन 243 पारियों में बनाए, राहुल कर सकते हैं सिर्फ 224 में – तेज़ी में आगे KL
Chris Gayle (213), Babar Azam (218), KL Rahul? राहुल के पास है टॉप 3 में आने का सुनहरा मौका
राहुल आज तीसरे या चौथे नंबर पर उतर सकते हैं – रणनीति में बदलाव से मिल सकता है फायदा।
राशिद खान ने राहुल को पहले तीन बार आउट किया है – ये मुकाबला होगा खास।
DC के लिए आज की जीत जरूरी है – और राहुल की इनिंग्स बना सकती है पूरा फर्क।