सीएसके के खिलाफ धमाकेदार अर्धशतक, सिर्फ 14 साल की उम्र में 90 मीटर के छक्के! अभिनव मुकुंद बोले — “यह बच्चा भारतीय क्रिकेट का भविष्य है
राजस्थान रॉयल्स के युवा बल्लेबाज़ वैभव सूर्यवंशी ने CSK के खिलाफ IPL 2025 में जड़ा पहला अर्धशतक
इतनी कम उम्र में ऐसे शॉट्स? चार चौके और चार लंबे छक्के, कमाल की हिटिंग
संजू सैमसन और सूर्यवंशी की 59 गेंदों में 98 रनों की साझेदारी ने बना दिया जीत का रास्ता।
मैच्योरिटी, स्ट्राइक रेट और क्लीन हिटिंग… सब कुछ मौजूद है इसमें” – मुकुंद की बड़ी भविष्यवाणी।
पहले ही सीजन में ऐसी परफॉर्मेंस ने सबका ध्यान खींचा। क्या जल्द दिखेंगे ब्लू जर्सी में?
IPL का यह राइजिंग स्टार आने वाले सालों में भारतीय क्रिकेट का चेहरा बन सकता है।