मसाला भिंडी: बच्चों की फेवरेट, जायके से भरपूर

अगर बच्चों को सब्जी नहीं भाती तो ये मसाला भिंडी ज़रूर ट्राय करें! चटपटी, कुरकुरी और मसालेदार – हर निवाले में तड़का! आइए जानें इसकी आसान रेसिपी…

भिंडी का नया ट्विस्ट

सिंपल भिंडी को बनाइए कुछ खास मसालों के साथ, जिसे चखकर बच्चे भी कहें – और दो

तैयार करें भिंडी – चिपचिपाहट नहीं

भिंडी को धोकर अच्छे से सुखाएं और टुकड़ों में काटें ताकि वो कुरकुरी बने।

पहले भूनें फिर पकाएं

थोड़े तेल में पहले भिंडी को हल्का फ्राई करें – यही है चिपचिपाहट हटाने का राज़

अब आएगा मसालेदार धमाका

प्याज़, टमाटर, अदरक-लहसुन और मसालों का मिक्स – यहीं से बनेगा असली तड़का

भिंडी मिले मसालों से – वाह

भुनी भिंडी को मसालों में मिलाएं, ढककर पकाएं और खुशबू का जादू महसूस करें।

बच्चों की डिमांड – बार-बार

कुरकुरी, मसालेदार मसाला भिंडी को खाकर बच्चे कहेंगे – मम्मी और बनाओ ना

Next Story