RCB का मास्टरस्ट्रोक! Tim Seifert की धमाकेदार एंट्री

RCB ने प्लेऑफ से पहले मारा बड़ा दांव! विस्फोटक बल्लेबाज़ Tim Seifert की टीम में एंट्री – क्या अब ट्रॉफी पक्की है?

RCB का धमाका – Tim Seifert शामिल

जैकब बेथेल की जगह RCB ने न्यूज़ीलैंड के दमदार विकेटकीपर-बल्लेबाज़ Tim Seifert को टीम में जोड़ा है।

2 करोड़ में हुई सीफर्ट की खरीद

RCB ने Tim Seifert को 2 करोड़ रुपये में रिप्लेसमेंट प्लेयर के रूप में टीम में लिया है।

T20 का तूफानी खिलाड़ी

66 T20I में 28 की औसत और 142.85 स्ट्राइक रेट से बनाए 1540 रन, 10 अर्धशतक भी

RCB की प्लेऑफ की तैयारी तेज!

RCB पहले ही प्लेऑफ में पहुंच चुकी है और अब इस पावरहिटर से टीम और मजबूत हो गई है।

जैकब बेथेल हुए बाहर

बेथेल इंग्लैंड की वनडे सीरीज के लिए रवाना, इस कारण RCB से बाहर हुए।

क्या सीफर्ट बदल देंगे खेल?

लखनऊ के खिलाफ Seifert होंगे मैदान में – क्या RCB को मिलेगा जीत का नया हथियार?

Next Story