GT को अभी भी है टॉप-2 की उम्मीद! ये रहे आखिरी गेम के बड़े समीकरण

हार के बावजूद गुजरात टाइटंस की टॉप-2 की रेस से उम्मीदें खत्म नहीं हुई हैं! शुभमन गिल की ब्रिगेड को अब क्या करना होगा?

33 रन की हार, लेकिन रेस बाकी है

लखनऊ के हाथों शिकस्त ने गुजरात की टॉप-2 की राह मुश्किल की, लेकिन समीकरण अब भी उनके हक में बन सकते हैं।

GT के पास अभी एक मौका

गुजरात का एक मैच बाकी है – चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ। जीत मिली तो 20 अंक पक्के।

टॉप-2 की उम्मीद कैसे जिंदा रहे?

GT को CSK को हराकर 20 अंक तक पहुँचना होगा – और फिर बाकी टीमों के हार की दुआ करनी होगी।

RCB-पंजाब बनेंगे स्पॉयलर

अगर RCB और पंजाब दोनों अपने बचे मैच जीतते हैं, तो GT तीसरे नंबर पर खिसक जाएगा – भले ही 20 अंक हों।

GT को चाहिए थोड़ा भाग्य भी

गुजरात की किस्मत अब सिर्फ उसके हाथ में नहीं – आरसीबी या पंजाब का एक हारना जरूरी है।

शुभमन ब्रिगेड: चूकना नहीं है अब

GT को आखिरी मौका भुनाना होगा और साथ ही बाकी टीमों के हार की दुआ करनी होगी। क्या गिल की टीम फिर से कमाल करेगी?

Next Story