निकोलस पूरन ने LSG के लिए IPL में रचा इतिहास – 100 छक्कों के क्लब में एंट्री मारने वाले पहले खिलाड़ी बने।
LSG के विस्फोटक बल्लेबाज पूरन ने GT के खिलाफ जड़ दिया तूफानी अर्धशतक, सिर्फ 23 गेंदों में
LSG के लिए 100 छक्के लगाने वाले पहले खिलाड़ी बने निकोलस पूरन – इतिहास रच दिया।
LSG के टॉप सिक्स हिटर्स: पूरन (102), स्टोइनिस (56), राहुल (53), डी कॉक (40), बडोनी (38)।
इस सीजन में 5 बार पूरन ने 25 से कम गेंदों में फिफ्टी जड़ी – IPL में सबसे तेज़ और स्थायी फायरपावर।
पूरन ने इस सीजन में पूरे किए 500+ रन – LSG के लिए ये कमाल करने वाले चौथे खिलाड़ी।
Pooran (56*) और Marsh के शतक से LSG ने GT को 33 रन से हराया – टॉप-4 की रेस में ज़ोरदार एंट्री।