BCCI ने इंग्लैंड दौरे के लिए टेस्ट टीम का एलान कर दिया है। लेकिन टीम से बाहर किए गए 3 बड़े नामों ने फैंस को चौंका दिया है।
शुभमन गिल को कप्तान बनाया गया, लेकिन श्रेयस अय्यर, मोहम्मद शमी और सरफराज खान को नहीं मिली जगह।
रणजी में 480 रन, 68.57 की औसत… फिर भी टीम से बाहर! इंग्लैंड में हालांकि कमजोर प्रदर्शन।
3 टेस्ट, 3 अर्धशतक, 200 रन – इंग्लैंड के खिलाफ भारत में किया था कमाल। अब सिर्फ इंडिया-A में।
इंग्लैंड में 14 टेस्ट में 42 विकेट, लेकिन एड़ी की चोट ने बाहर कर दिया।
टीम में कई यंगस्टर्स को मौका – लेकिन क्या वो भर पाएंगे अय्यर-शमी की जगह?
IND vs ENG टेस्ट सीरीज में देखें कौन बनता है हीरो और कौन चूकेगा मौका।