ऋषभ पंत को मिला बड़ा रोल! जानिए उप-कप्‍तान बनने की बड़ी वजह

इंग्लैंड दौरे के लिए BCCI ने ऋषभ पंत को बनाया भारतीय टेस्ट टीम का उप-कप्तान। क्या सिर्फ रन ही कारण हैं या कुछ और भी?

इंग्लैंड दौरे की टेस्ट टीम घोषित

20 जून से शुरू हो रही 5 टेस्ट मैचों की सीरीज़ के लिए टीम इंडिया तैयार। शुभमन गिल कप्तान और ऋषभ पंत बने उप-कप्तान।

क्‍यों चुना गया पंत को?

मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने कहा– पंत का अनुभव और विकेट के पीछे से गेम की समझ है सबसे बड़ी ताकत।

2020 से टेस्ट में बेस्ट परफॉर्मर

पंत 2020 से भारत के सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले टेस्ट बल्लेबाज़ हैं। घरेलू हो या विदेशी ज़मीन – छाए हुए हैं।

40+ टेस्ट का अनुभव – बहुमूल्य

43 टेस्ट, 2948 रन, 6 शतक। अनुभव के साथ वो शुभमन गिल को कप्तानी में देंगे बड़ा सपोर्ट।

मैच विनर पारियां – याद है ब्रिसबेन?

ब्रिसबेन 2021 – नाबाद 89 रन और ऐतिहासिक जीत! ऐसे मौकों पर पंत चमकते हैं।

BCCI की नजर भविष्य पर

अगरकर बोले – हम उन्हें तैयार कर रहे हैं ताकि वो टीम को आने वाले सालों में भी आगे ले जाएं।

Next Story