2016 में तिहरा शतक, फिर अचानक टीम से बाहर... और अब 2025 में इंग्लैंड में फिर से वापसी! करुण नायर की कहानी सिर्फ क्रिकेट की नहीं, जिद और जुनून की भी है।
चेन्नई टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ नाबाद तिहरा शतक, फिर भी अगली सीरीज़ में जगह नहीं मिली।
इंग्लैंड दौरे पर गए, लेकिन एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला।
2022 में लिखा– "प्रिय क्रिकेट, मुझे एक और मौका दो" और अब मिला जवाब
Northamptonshire और Vidarbha के लिए शानदार रन बनाए, आत्मविश्वास लौटाया।
वनडे टूर्नामेंट में करुण ने दिखाई क्लास– हर मैच में धमाकेदार प्रदर्शन।
जिसके खिलाफ 303* बनाए, उसी टीम के खिलाफ 7 साल बाद वापसी– कहानी बनी लेजेंडरी