IPL 2025: प्लेऑफ से पहले पंजाब को झटका, चहल हुए चोटिल

IPL 2025 में पंजाब किंग्स ने भले ही प्लेऑफ में जगह बना ली हो, लेकिन स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल की चोट ने टीम की चिंता बढ़ा दी है।

चहल चोटिल, प्लेऑफ से पहले बड़ा झटका

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ नहीं खेले युजवेंद्र चहल, कोच सुनील जोशी ने दी चोट की पुष्टि।

कोच ने क्या कहा चहल की चोट पर?

कोच बोले - "थोड़ा दर्द था, इसलिए आराम दिया।" लेकिन चोट कितनी गंभीर है, ये नहीं बताया गया।

स्पिन अटैक पड़ा कमजोर

चहल की जगह आए प्रवीण दुबे फ्लॉप रहे, 2 ओवर में लुटाए 20 रन।

चहल की हैट्रिक नहीं भूली पंजाब

CSK के खिलाफ ली थी शानदार हैट्रिक, बार-बार संकटमोचक बनते आए हैं चहल।

पंजाब की टॉप-2 की उम्मीद को झटका

दिल्ली से हार के बाद टॉप-2 की राह मुश्किल, अब मुंबई के खिलाफ जीत ज़रूरी।

प्लेऑफ में चहल की वापसी ज़रूरी

अगर पंजाब को फाइनल तक पहुंचना है, तो चहल का फिट होना बेहद अहम।

Next Story