Morning vs Evening Walk: वेट लॉस के लिए क्या है बेस्ट?

अगर आप तेजी से वजन कम करना चाहते हैं तो वॉक एक बेहतरीन तरीका है—but कब करें वॉक? मॉर्निंग या इवनिंग?

सुबह की ताज़ी हवा = Fast Weight Loss

मॉर्निंग वॉक से मेटाबॉलिज्म बूस्ट होता है, जिससे तेजी से कैलोरी बर्न होती है।

Vitamin D का नेचुरल डोज़

सुबह की धूप से मिलती है विटामिन D, जो हड्डियों और इम्यून सिस्टम के लिए ज़रूरी है।

इवनिंग वॉक से मिलती है रिलैक्सेशन

दिन भर की थकान के बाद शाम की वॉक तनाव घटाती है और मूड को फ्रेश करती है।

पाचन के लिए इवनिंग वॉक बेस्ट

रात के खाने के बाद वॉक करने से डाइजेशन सुधरता है और पेट हल्का रहता है।

तो वेट लॉस के लिए क्या है बेस्ट?

अगर टारगेट है तेजी से वजन घटाना, तो मॉर्निंग वॉक ज्यादा असरदार है।

शाम की वॉक = Better Sleep & Less Stress

इवनिंग वॉक बेहतर नींद, कम तनाव और गट हेल्थ को बढ़ावा देती है।

Next Story