शुभमन गिल टीम इंडिया के नए टेस्ट कप्तान की कहा

रोहित और विराट के बाद अब बारी है गिल की! ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज स्टीव वॉ ने दी खास सलाह

गिल बने टेस्ट टीम के कप्तान

रोहित शर्मा के संन्यास के बाद इंग्लैंड दौरे पर शुभमन गिल को मिली कप्तानी की जिम्मेदारी।

स्टीव वॉ ने दी सलाह

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व वर्ल्ड कप विजेता कप्तान स्टीव वॉ ने कहा – “गिल शानदार विकल्प हैं, लेकिन समय देना होगा।”

दबाव में निखरते हैं गिल

स्टीव वॉ बोले – “गिल दबाव को अच्छे से संभालते हैं, सोच क्लियर है, टीम उन्हें रिस्पेक्ट करती है।”

IPL में दिखा चुके हैं लीडरशिप

गिल ने IPL में गुजरात टाइटंस को प्लेऑफ तक पहुंचाया, कप्तानी में भी दिखाया क्लास।

अब असली टेस्ट इंग्लैंड दौरे पर

टेस्ट क्रिकेट की असली चुनौती – इंग्लैंड की धरती पर गिल की कप्तानी की होगी अग्नि परीक्षा।

क्या गिल बनेंगे अगला क्रिकेट किंग?

क्या शुभमन गिल बन पाएंगे भारत के सबसे भरोसेमंद कप्तान? फैंस को है बड़ी उम्मीद

Next Story