हार के बाद सज़ा! Pant और LSG पर टूट पड़ा BCCI का गुस्सा

IPL 2025 में हार के बाद ऋषभ पंत की कप्तानी वाली लखनऊ सुपरजायंट्स पर लगा जुर्माना

हार के बाद डबल झटका

RCB से हार झेलने के बाद LSG को मिला एक और बड़ा झटका – BCCI की कड़ी कार्रवाई।

पंत पर 30 लाख का जुर्माना

LSG की धीमी ओवर गति के लिए कप्तान ऋषभ पंत पर ₹30 लाख का भारी जुर्माना।

पूरी टीम पर पड़ी गाज

प्लेयिंग XI और इंपैक्ट प्लेयर पर भी मैच फीस का 50% या ₹12 लाख का जुर्माना।

पंत का तूफानी शतक भी बेकार

118* की विस्फोटक पारी खेली पंत ने, लेकिन टीम को हार से नहीं बचा पाए।

जितेश शर्मा ने पलट दिया मैच

33 बॉल में 85* रन मारकर RCB को 6 विकेट से जीत दिलाई जितेश ने।

RCB क्वालिफायर में, LSG बाहर

RCB ने प्लेऑफ में बनाई जगह, अब भिड़ंत होगी पंजाब किंग्स से।

Next Story