IPL 2025 में हार के बाद ऋषभ पंत की कप्तानी वाली लखनऊ सुपरजायंट्स पर लगा जुर्माना
RCB से हार झेलने के बाद LSG को मिला एक और बड़ा झटका – BCCI की कड़ी कार्रवाई।
LSG की धीमी ओवर गति के लिए कप्तान ऋषभ पंत पर ₹30 लाख का भारी जुर्माना।
प्लेयिंग XI और इंपैक्ट प्लेयर पर भी मैच फीस का 50% या ₹12 लाख का जुर्माना।
118* की विस्फोटक पारी खेली पंत ने, लेकिन टीम को हार से नहीं बचा पाए।
33 बॉल में 85* रन मारकर RCB को 6 विकेट से जीत दिलाई जितेश ने।
RCB ने प्लेऑफ में बनाई जगह, अब भिड़ंत होगी पंजाब किंग्स से।