श्रेयस अय्यर को क्यों नहीं मिली जगह? इंग्लैंड दौरे पर उठे सवाल

बीसीसीआई ने इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है, लेकिन श्रेयस अय्यर की गैरमौजूदगी सबको चौंका रही है।

टीम इंडिया का बड़ा बदलाव

इंग्लैंड दौरे के लिए घोषित हुई 18 सदस्यीय भारतीय टीम, शुभमन गिल को मिला टेस्ट कप्तानी का मौका।

श्रेयस अय्यर बाहर! फैंस हैरान

अच्छे फॉर्म और घरेलू प्रदर्शन के बावजूद अय्यर को जगह नहीं मिली, सोशल मीडिया पर मचा बवाल।

गंभीर की चुप्पी टूटी

कोच गौतम गंभीर बोले – "मैं सेलेक्टर नहीं हूं", अय्यर के ना चुने जाने पर दिया कूटनीतिक जवाब।

सेलेक्टर्स की सफाई

चयनकर्ता अजीत अगरकर बोले – "घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन टेस्ट टीम में जगह नहीं बनी।"

अय्यर का फोकस IPL पर

श्रेयस अय्यर इस समय पंजाब किंग्स को क्वालिफायर 1 में लीड कर रहे हैं – नजरें फाइनल पर।

क्या सही था अय्यर को न चुनना?

फैंस के सवाल वाजिब हैं — क्या शानदार फॉर्म के बावजूद बाहर रखना न्यायसंगत है?

Next Story