GT vs MI: करो या मरो की जंग, कौन होगा IPL 2025 से बाहर?

IPL 2025 का एलिमिनेटर! गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस आमने-सामने – हारने वाला जाएगा बाहर, जीतने वाला खेलेगा क्वालीफायर-2।

GT vs MI – अब नहीं मिली तो मौका नहीं मिलेगा

मुल्लांपुर में खेले जाएंगे करो या मरो के एलिमिनेटर में गुजरात और मुंबई आमने-सामने।

कप्तानों की साख भी दांव पर

गिल के लिए कप्तानी में खुद को साबित करने का मौका, हार्दिक के लिए ट्रॉफी जीतने का दबाव।

GT की बड़ी टेंशन – बिखरी बॉलिंग यूनिट

पिछले दो मैचों में 465 रन खा चुकी GT की गेंदबाजी पर संकट, सिराज और कृष्णा पर उम्मीदें टिकीं।

बटलर की कमी चुभेगी GT को

जोस बटलर बाहर, मेंडिस को मिली जगह – लेकिन क्या भर पाएंगे जगह?

MI की उम्मीदें – SKY और बुमराह पर टिकीं

सूर्यकुमार के 640 रन और बुमराह-बोल्ट की धारदार गेंदबाज़ी ही दिला सकती है जीत।

किसकी होगी टूर्नामेंट से विदाई?

हार का मतलब सीधे आउट! क्या गिल की टीम पलटेगी पासा या हार्दिक दिखाएंगे दम?

Next Story