GT vs MI हार पर बोले गिल – 3 कैच छोड़े, मैच भी गया

IPL 2025 Eliminator में GT की हार के बाद कप्तान शुभमन गिल ने बताया असली कारण

गुजरात टाइटंस का IPL 2025 सफर खत्म

मुंबई इंडियंस से 20 रन की हार के बाद टूर्नामेंट से बाहर हुई GT, फैंस के लिए बड़ा झटका।

शुभमन गिल बोले – “3 कैच छोड़ना पड़ा भारी”

गिल ने माना कि फील्डिंग में हुई गलतियों ने मैच का रुख बदल दिया।

रोहित-सूर्या को मिले 'लाइफलाइन'

GT ने छोड़े 3 कैच – 2 रोहित के, 1 सूर्यकुमार का, और MI ने ठोके 228 रन।

गिल खुद आउट हुए सिर्फ 1 रन पर

कप्तान का बल्ला नहीं चला, लेकिन टीम के बाकी खिलाड़ियों से की उम्मीदें।

साई सुदर्शन और सुंदर की शानदार बल्लेबाज़ी

साई ने जड़ा 80 और वाशिंगटन सुंदर ने बनाए 48 रन – मैच में जान डाली।

गिल का मैसेज – “अगली बार मज़बूती से वापसी करेंगे”

गिल ने टीम के प्रयासों की सराहना की और फैंस से किया वादा – ये अंत नहीं।

Next Story