IPL 2025 Eliminator में GT की हार के बाद कप्तान शुभमन गिल ने बताया असली कारण
मुंबई इंडियंस से 20 रन की हार के बाद टूर्नामेंट से बाहर हुई GT, फैंस के लिए बड़ा झटका।
गिल ने माना कि फील्डिंग में हुई गलतियों ने मैच का रुख बदल दिया।
GT ने छोड़े 3 कैच – 2 रोहित के, 1 सूर्यकुमार का, और MI ने ठोके 228 रन।
कप्तान का बल्ला नहीं चला, लेकिन टीम के बाकी खिलाड़ियों से की उम्मीदें।
साई ने जड़ा 80 और वाशिंगटन सुंदर ने बनाए 48 रन – मैच में जान डाली।
गिल ने टीम के प्रयासों की सराहना की और फैंस से किया वादा – ये अंत नहीं।