IPL 2016 में RCB के खिताबी सपनों को तोड़ने वाला खिलाड़ी इस बार उसी टीम के लिए ट्रंप कार्ड बनकर उभरा है। क्या 2025 में इतिहास बदलेगा?
3 जून को अहमदाबाद में RCB आईपीएल 2025 का फाइनल खेलेगी। ट्रॉफी से सिर्फ एक कदम दूर
SRH की ओर से खेलते हुए भुवी ने 2016 के फाइनल में RCB की उम्मीदों पर पानी फेर दिया था।
इस बार वही भुवनेश्वर कुमार RCB के लिए खेलेगा। ट्रॉफी दिलाने की ज़िम्मेदारी उसी के हाथ
इस सीज़न में भुवनेश्वर का शानदार प्रदर्शन – डेथ ओवर्स में बना गेम चेंजर।
हेजलवुड की स्पीड और भुवी की स्विंग, फाइनल में करेंगे बल्लेबाज़ों की छुट्टी