IPL 2025 Final में विराट कोहली सिर्फ ट्रॉफी नहीं, बल्कि एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड के भी बेहद करीब हैं। 86 रन बनाते ही वो बन जाएंगे IPL इतिहास के सबसे बड़े रन मशीन
कोहली को सिर्फ 86 रन की दरकार है – IPL इतिहास में 700+ रन तीन बार बनाने वाले पहले खिलाड़ी बनने के लिए।
RCB और PBKS दोनों पहली ट्रॉफी की तलाश में हैं, लेकिन कोहली की नजरें हैं इतिहास पर।
14 मैचों में 614 रन, विराट इस सीजन में भी पूरी फॉर्म में हैं।
2016 और 2024 के बाद अब तीसरी बार 700+ रन बनाने का मौका – सचिन भी नहीं कर सके ये कमाल
कोहली बनेंगे IPL इतिहास के सबसे ज्यादा बार 700+ रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी।
आज रात नरेंद्र मोदी स्टेडियम में सिर्फ ट्रॉफी नहीं, बल्कि इतिहास दांव पर है!