विराट कोहली का टेस्ट क्रिकेट से अचानक संन्यास क्रिकेट फैंस के लिए बड़ा झटका रहा। अब रवि शास्त्री ने बीसीसीआई पर सवाल उठाकर नई बहस छेड़ दी है।
रवि शास्त्री ने कहा – “जिस तरह विराट टेस्ट से गया, वो सही नहीं था। उसे शानदार विदाई मिलनी चाहिए थी।”
शास्त्री ने कहा – “ऐसे लीजेंड को जाने देना नहीं था... और अच्छे से हैंडल किया जा सकता था।”
123 टेस्ट, 9230 रन और 30 शतक – विराट कोहली का टेस्ट करियर यादगार रहा।
ऑस्ट्रेलिया में हार के बाद शास्त्री ने कहा – “मैं विराट को दोबारा कप्तान बनाता।”
विराट और रोहित के जाने के बाद टेस्ट टीम की कमान शुभमन गिल के हाथों में है।
नई टीम, नया कप्तान – क्या भारत इस बार फिर रचेगा इतिहास?