कगिसो रबाडा का तूफान कैलिस को पछाड़ रचा इतिहास

WTC Final 2025 में रबाडा ने दिखाया दम! लॉर्ड्स में घातक गेंदबाज़ी के साथ वो बने साउथ अफ्रीका के टॉप-5 विकेट टेकर।

WTC Final में रबाडा का जलवा

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रबाडा ने 8 विकेट झटककर इतिहास रच दिया। लॉर्ड्स में छा गए कगिसो

पहली पारी में 5 विकेट, दूसरी में 3

रबाडा ने पहली पारी में 5/51 और दूसरी में 3 और विकेट झटके। लाबुशेन, ख्वाजा और ग्रीन को भेजा पवेलियन।

कैलिस को पीछे छोड़ पांचवें नंबर पर

574 विकेट लेकर रबाडा ने महान जैक्स कैलिस (572 विकेट) को पीछे छोड़ा। अब वो साउथ अफ्रीका के टॉप-5 में

रबाडा का दम – 242 मैच, 574 विकेट

सिर्फ 30 की उम्र में रबाडा 574 विकेट ले चुके हैं – ये साबित करता है कि वो कितने बड़े मैच विनर हैं।

WTC Final रोमांचक मोड़ पर

ऑस्ट्रेलिया ने 212 बनाए, साउथ अफ्रीका 138 पर ऑलआउट। दूसरी पारी में AUS 144/8 – 218 रन की बढ़त

क्या साउथ अफ्रीका बनेगा पहली बार चैंपियन?

अगर जीत मिली तो ये साउथ अफ्रीका का पहला WTC टाइटल होगा! रबाडा बन सकते हैं असली हीरो।

Next Story