WTC Final 2025 में रबाडा ने दिखाया दम! लॉर्ड्स में घातक गेंदबाज़ी के साथ वो बने साउथ अफ्रीका के टॉप-5 विकेट टेकर।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रबाडा ने 8 विकेट झटककर इतिहास रच दिया। लॉर्ड्स में छा गए कगिसो
रबाडा ने पहली पारी में 5/51 और दूसरी में 3 और विकेट झटके। लाबुशेन, ख्वाजा और ग्रीन को भेजा पवेलियन।
574 विकेट लेकर रबाडा ने महान जैक्स कैलिस (572 विकेट) को पीछे छोड़ा। अब वो साउथ अफ्रीका के टॉप-5 में
सिर्फ 30 की उम्र में रबाडा 574 विकेट ले चुके हैं – ये साबित करता है कि वो कितने बड़े मैच विनर हैं।
ऑस्ट्रेलिया ने 212 बनाए, साउथ अफ्रीका 138 पर ऑलआउट। दूसरी पारी में AUS 144/8 – 218 रन की बढ़त
अगर जीत मिली तो ये साउथ अफ्रीका का पहला WTC टाइटल होगा! रबाडा बन सकते हैं असली हीरो।