इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में शतक जड़ने के बाद KL राहुल ने दिल छू लेने वाली बातें कही। जानिए उनकी पारी की खास बातें और दिलचस्प बयान
202 गेंदों में शानदार सेंचुरी पूरी कर KL राहुल बने इंग्लैंड में 3 टेस्ट शतक लगाने वाले पहले भारतीय ओपनर।
राहुल बोले, लंबे समय बाद रन बनाना अच्छा लग रहा है, शुरुआत को अब मैं बड़े स्कोर में बदल पा रहा हूं।
पंत और राहुल ने मिलकर भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचाया, इंग्लैंड को 371 रन का टारगेट दिया।
राहुल बोले, पंत की बैटिंग को समझना मुश्किल है, पर उसे वैसे ही खेलने देना बेहतर होता है।
राहुल बोले, मैंने अभिषेक नायर के साथ काफी समय बिताया, जिसने मेरी सोच बदली और आत्मविश्वास लौटाया।
KL राहुल ने कहा, पिच में दरारें बढ़ रही हैं – हम अंतिम दिन इंग्लैंड पर दबाव बनाएंगे।