टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव ने जर्मनी में कराई सर्जरी। फैंस को दिया हेल्थ अपडेट — जानिए कब तक वापसी करेंगे मैदान पर
भारतीय स्टार सूर्यकुमार यादव ने जर्मनी में कराई सर्जरी, फैंस को दी खबर इंस्टाग्राम पर।
उन्होंने बताया कि उनके पेट के निचले हिस्से में स्पोर्ट्स हर्निया की सर्जरी हुई है।
यह पहली बार नहीं है, सूर्या इससे पहले भी सर्जरी करवा चुके हैं — 2024 में भी हर्निया और 2023 में टखने की सर्जरी।
26 अगस्त से शुरू होने वाली टी20 सीरीज में सूर्या की मौजूदगी पर सस्पेंस बरकरार।
अगर सूर्या नहीं खेले, तो उपकप्तान अक्षर पटेल कर सकते हैं टीम की अगुवाई।
"सफल सर्जरी के बाद अब रिकवरी की राह पर हूं, जल्द मिलते हैं मैदान में"