Suryakumar Yadav की सर्जरी! क्या बांग्लादेश दौरे से होंगे बाहर?

टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव ने जर्मनी में कराई सर्जरी। फैंस को दिया हेल्थ अपडेट — जानिए कब तक वापसी करेंगे मैदान पर

सूर्या का बड़ा हेल्थ अपडेट

भारतीय स्टार सूर्यकुमार यादव ने जर्मनी में कराई सर्जरी, फैंस को दी खबर इंस्टाग्राम पर।

Sports Hernia की सर्जरी

उन्होंने बताया कि उनके पेट के निचले हिस्से में स्पोर्ट्स हर्निया की सर्जरी हुई है।

2024 में भी हुई थी सर्जरी

यह पहली बार नहीं है, सूर्या इससे पहले भी सर्जरी करवा चुके हैं — 2024 में भी हर्निया और 2023 में टखने की सर्जरी।

क्या मिस करेंगे बांग्लादेश दौरा?

26 अगस्त से शुरू होने वाली टी20 सीरीज में सूर्या की मौजूदगी पर सस्पेंस बरकरार।

कप्तानी की ज़िम्मेदारी किसके पास?

अगर सूर्या नहीं खेले, तो उपकप्तान अक्षर पटेल कर सकते हैं टीम की अगुवाई।

सूर्या बोले – वापसी जल्दी होगी

"सफल सर्जरी के बाद अब रिकवरी की राह पर हूं, जल्द मिलते हैं मैदान में"

Next Story