निकोलस पूरन और आंद्रे रसेल के बाद अब वेस्टइंडीज के 3 और स्टार प्लेयर रिटायरमेंट की राह पर हैं. जानिए कौन हैं वो बड़े नाम जो क्रिकेट को कह सकते हैं अलविदा.
रसेल ने संन्यास का ऐलान कर दिया है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो टी20 मैच उनके करियर के आखिरी मुकाबले होंगे.
2020 में डेब्यू के बाद 84 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले मेयर्स जून 2024 से टीम से बाहर हैं, वापसी की उम्मीदें कमजोर.
टी20 कप्तान रहे पॉवेल को बर्खास्त कर दिया गया. हाल की खराब फॉर्म और कम स्कोर से टीम में उनकी जगह अब सुरक्षित नहीं लगती.
2016 से टी20 टीम में बने रहे फ्लेचर अब दिसंबर 2024 से टीम से बाहर हैं और 38 की उम्र में वापसी की संभावना बेहद कम है.
महज 29 साल की उम्र में निकोलस पूरन ने पहले ही इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था, जिससे सब हैरान रह गए थे.
लगातार रिटायरमेंट और टीम में बदलाव वेस्टइंडीज क्रिकेट को नई दिशा में ले जा रहे हैं, मगर इसका असर टीम की स्थिरता पर पड़ रहा है.