छात्रों को मिलेगा Google Gemini AI Pro फ्री में जानिए कैसे उठाएं फायदा

गूगल ने कॉलेज स्टूडेंट्स के लिए शानदार तोहफा दिया है. सालाना ₹19,500 वाला Gemini AI Pro अब मिल रहा है बिल्कुल फ्री, वो भी पूरे 12 महीने के लिए!

फ्री में मिलेगा Google Gemini Pro

भारतीय कॉलेज स्टूडेंट्स को गूगल दे रहा है Gemini AI Pro का फ्री सब्सक्रिप्शन, जिसकी कीमत ₹19,500 है.

क्यों है खास Gemini AI Pro

यह टूल Gmail, Docs, Sheets, Slides, और 2TB क्लाउड स्टोरेज जैसे स्मार्ट फीचर्स देता है. साथ ही NotebookLM रिसर्च में मदद करता है.

कैसे करेगा मदद पढ़ाई में

Gemini आपके क्लास नोट्स का सारांश बना सकता है, असाइनमेंट्स में गाइड करता है और आपकी राइटिंग को बेहतर बनाता है.

CV और Email भी होंगे प्रोफेशनल

यह टूल आपके CV को पॉलिश करता है, ईमेल्स को प्रो टोन में लिखने में मदद करता है और आर्टिकल्स की भाषा भी सुधारता है.

कैसे करें आवेदन

18+ उम्र वाले छात्र, मान्यता प्राप्त संस्थान में पढ़ रहे हों और Google One पर SheerID से वेरिफाई होकर 15 सितंबर 2025 से पहले साइन अप करें.

डिजिटल युग का स्मार्ट स्टडी साथी

Gemini AI Pro छात्रों के लिए बना है एक जिम्मेदार और क्रिएटिव AI टूल — पढ़ाई से करियर तक, हर मोड़ पर तैयार है मदद को.

Next Story