वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की लिस्ट में हैं 4 भारतीय दिग्गज, एक पाकिस्तानी और कई लीजेंड्स. देखिए टॉप-10 की यह जबरदस्त रैंकिंग.
सचिन ने 463 मैचों में 18426 रन बनाए, वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. औसत 44.83 रहा.
संगाकारा ने 404 मैचों में 14234 रन बनाए. वनडे में रन के मामले में दूसरे नंबर पर हैं.
विराट ने अब तक 302 वनडे में 14181 रन बनाए हैं, औसत 58 के करीब है. तीसरे स्थान पर काबिज हैं.
पोंटिंग ने 13704 रन और जयसूर्या ने 13430 रन बनाए हैं. दोनों ही बल्लेबाज टॉप-5 में मौजूद हैं.
जयवर्धने (12650), इंजमाम (11739) और कालिस (11579) ने वनडे में अपने देश को दिलाई बड़ी सफलता.
गांगुली (11363) और रोहित (11168) भी टॉप-10 में हैं. भारत के 4 बल्लेबाजों ने बनाई इस लिस्ट में जगह