चहल की बधाई, महवश का नो रिप्लाई: फिर छाए ट्रोल्स

आरजे महवश को मिला इंटरनेशनल अवॉर्ड और चहल ने दी बधाई, लेकिन जवाब नहीं आया। अब फैंस फिर बना रहे हैं मज़ाक। जानिए पूरी कहानी 6 स्लाइड्स में।

महवश को मिला बड़ा अवॉर्ड

आरजे महवश को दुबई में इमरजिंग फिल्म प्रोड्यूसर और आंत्ररप्रेन्योर 2025 का खिताब मिला है।

लुक से बटोरी सुर्खियां

महवश ने ऑफ शोल्डर ब्राउन ड्रेस में इंस्टा पर तस्वीरें शेयर कीं, जिसमें वो काफी ग्लैमरस दिखीं।

चहल ने दी बधाई

क्रिकेटर युजवेंद्र चहल ने महवश को इंस्टा पर कमेंट कर बधाई दी - मुबारक हो।

रिप्लाई नहीं आया

महवश ने चहल के कमेंट का कोई जवाब नहीं दिया, जिससे फैंस की निगाहें वहीं टिक गईं।

फिर शुरू हुई फैंस की फिरकी

फैंस ने लिखा - ट्रोल्स की वजह से महवश ने चहल भाई को रिप्लाई नहीं किया।

क्या सच में कुछ चल रहा है?

चहल और महवश की रूमर्ड रिलेशनशिप फिर चर्चा में है, लेकिन दोनों की तरफ से कोई कन्फर्मेशन नहीं।

Next Story