ChatGPT बनाने वाले के पास AI का किल स्विच

OpenAI के CEO बोले-एटम बम जैसा है AI…दुनिया बर्बाद कर सकता है

क्या आपने ChatGPT का इस्तेमाल किया है? न भी किया हो तो इसके बारे में सुना जरूर होगा। लेकिन क्या आप इसे बनाने वाले के बारे में जानते हैं?

इस AI चैटबॉट को बनाने वाली कंपनी है OpenAI और इस कंपनी के को-फाउंडर और CEO हैं सैम ऑल्टमैन। सैम ऑल्टमैन वो इंसान है जिसकी सोच ने आज ChatGPT को हर हाथ में पहुंचा दिया है।

दुनिया को AI के इस्तेमाल के इतना करीब लाने वाले सैम ऑल्टमैन खुद मानते हैं कि ये ऐसी ताकत है जो दुनिया को स्वर्ग बना सकती है…या इसे पूरी तरह बर्बाद भी कर सकती है।

AI के इस बढ़ते इस्तेमाल पर कुछ दिन पहले एलन मस्क वैज्ञानिकों को चेतावनी दे चुके हैं। मस्क भी OpenAI के को-फाउंडर्स में से एक हैं।

सैम ऑल्टमैन AI के रिसर्च में मची होड़ की तुलना द्वितीय विश्व युद्ध के उस दौर से करते हैं

जब मैनहैटन प्रोजेक्ट के तहत महज 4 साल में अमेरिका ने दुनिया का पहला एटम बम बना लिया था। न्यूयॉर्क टाइम्स को हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि आज AI को उतनी ही गंभीरता से लिया जा रहा है, जितना तब एटम बम को लिया गया था।

Next Story