"दिल्ली को मिलेगा नया घंटाघर! फिर से जिंदा होगी पहचान"

दिल्ली का एक नया घंटाघर अब शहर की शान बनने जा रहा है। तालकटोरा स्टेडियम के पास बन रहा 27 मीटर ऊंचा घंटाघर सिर्फ एक इमारत नहीं, बल्कि इतिहास की वापसी है। आइए जानें इससे जुड़ी 6 खास बातें!

"दिल्ली की पहचान लौटेगी!"

लुटियंस दिल्ली में बन रहा है नया घंटाघर, जो शहर की ऐतिहासिक पहचान को दोबारा जीवित करेगा।

"घंटाघर की ऊंचाई होगी 27 मीटर"

घंटाघर 27 मीटर ऊंचा होगा, जिसमें लगेगी 4 गोलाकार घड़ियां और अंदर होंगी सीढ़ियां।

"तालकटोरा स्टेडियम के पास बनेगा"

यह घंटाघर शंकर रोड के पास गोलचक्कर में बनेगा, जहां से एनडीएमसी क्षेत्र की शुरुआत होती है।

"आरसीसी स्ट्रक्चर, क्ले ब्रिक डिज़ाइन"

घंटाघर का निर्माण मजबूत RCC ढांचे से होगा और चारों ओर लगेगी खूबसूरत क्ले ब्रिक।

"इतिहास फिर से जिंदा होगा"

पहले टाउनहाल में था घंटाघर, जहां समय बताने के लिए बजती थीं ब्रिटेन से आई घंटियां।

"दिसंबर तक तैयार होगा घंटाघर"

एनडीएमसी ने दिसंबर 2025 तक घंटाघर को पूरी तरह तैयार करने का लक्ष्य रखा है।

Next Story