Protean eGov Technologies के शेयरों में अचानक बड़ी गिरावट क्यों आई? क्या है इसके पीछे की वजह और निवेशकों को अब क्या करना चाहिए — जानिए इस वेब स्टोरी में।
Protean के शेयर सोमवार को गिरकर सीधे 20% तक नीचे आ गए और ट्रेडिंग रुक गई।
कंपनी भारत सरकार की PAN 2.0 परियोजना की RFP प्रक्रिया से बाहर हो गई है।
Protean की 50% कमाई PAN सेवाओं से होती है — अब इसका भविष्य खतरे में है।
ब्रोकरेज फर्म Equirus ने टार्गेट प्राइस घटाकर ₹900 कर दिया है और SELL की सलाह दी है।
2025-26 में असर कम रहेगा, लेकिन अगले 2-3 सालों में 75-100% तक राजस्व घट सकता है।
विशेषज्ञों की सलाह है: घाटा और न बढ़े, उससे पहले Protean के शेयर बेच देना बेहतर।