आखिर कुर्क हुई नौ करोड़ की संपत्ति, जब्त भूमि पर लगाया बोर्ड, देखें कार्रवाई की तस्वीरें
मेरठ में पुलिस ने पूर्व मंत्री व मीट माफिया याकूब कुरैशी की संपत्ति को कुर्क करना शुरू कर दिया है
पुलिस ने गुरुवार को कार्रवाई करते हुए याकूब की नौ करोड़ रुपये की संपत्ति को कुर्क किया है।
डीएसपी के आदेश के बाद एक्टिव हुई पुलिस
शाकरपुर स्थित हाजी याकूब की पत्नी संजीदा बेगम के नाम कृषि भूमि, जिसका खसरा संख्या 138 रकबा करीब 0.64 10 हेक्टेयर व खसरा संख्या 150 रकबा करीब 0.430 हेक्टेयर दोनों कृषि भूमियों को राज्य सरकार के पक्ष में कुर्क कर लिया गया है।
आदेश के बाद से लगातार हरकत में आयी पुलिस
आदेश के बाद पुलिस-प्रशासन की टीम ने खरखौदा थाना क्षेत्र के जाहिदपुर, पीपली खेड़ा, शकरपुर व अल्लीपुर सहित 10 गांवों में जमीन चिन्हित की थी।