गैस, जलन और पेट का भारीपन अब नहीं सताएगा! जानिए ऐसे 5 घरेलू नुस्खे जो आपकी किचन में ही मौजूद हैं और मिनटों में देंगे राहत।
अजवाइन में मौजूद थाइमोल एंजाइम्स पाचन सुधारते हैं और गैस को मिनटों में कम करते हैं।
अदरक का पानी सूजन और गैस से राहत देता है, साथ ही पाचन तंत्र को शांत करता है।
जीरा गैस को सोखता है और पेट को हल्का महसूस कराता है।
गुनगुना नींबू पानी पेट की जलन और एसिडिटी दोनों में बेहद असरदार है।
हींग का पानी पीने या पेट पर लगाने से गैस और सूजन तुरंत कम होती है।
इन आसान घरेलू उपायों से मिनटों में पाएं राहत – और कहें पेट की प्रॉब्लम्स को अलविदा