अब रेलवे सफर होगा सुपर स्मार्ट – जानिए Swarail App की शानदार खूबियाँ

रेलवे टिकट बुकिंग से लेकर खाने के ऑर्डर तक – अब सबकुछ होगा एक ही ऐप पर! IRCTC का Swarail ऐप बना रहा है ट्रेवल को पहले से कहीं ज्यादा आसान और स्मार्ट।

Swarail App – अब रेलवे सफर बनेगा स्मार्ट

IRCTC का नया Swarail App अब आपके रेलवे ट्रेवल को बना देगा पहले से ज्यादा स्मार्ट और आसान।

अब टिकट बुकिंग झटपट

Swarail ऐप से रिजर्व्ड, अनरिजर्व्ड और प्लेटफॉर्म टिकट बुकिंग अब सिर्फ एक टैप दूर।

सफर में भूख? खाना अब ऐप से ऑर्डर करो

अब ट्रेन में सफर करते हुए सीधे Swarail ऐप से फूड ऑर्डर करें – टेस्टी और टाइम पर डिलीवरी

Live ट्रेन ट्रैकिंग और PNR स्टेटस

कहीं भी हों, अब ट्रेन की लोकेशन और PNR स्टेटस रियल टाइम में देखें – वो भी बिना किसी परेशानी के।

फेस ID और फिंगरप्रिंट से Smart Login

Swarail ऐप देता है iPhone में Face ID और Android में फिंगरप्रिंट लॉगिन – पूरी तरह से सिक्योर!

My Bookings – अब हर टिकट एक क्लिक पर

Swarail में है खास ‘My Bookings’ सेक्शन – पुरानी और आने वाली सभी बुकिंग्स एक जगह।

Next Story