अब बचे हुए चावल को फेंकना नहीं! इनसे बनाएं साउथ इंडिया की ऐसी लाजवाब डिशेज़, जिन्हें खाने के बाद घरवाले बार-बार मांगेंगे।
बचे हुए चावल को कद्दूकस नारियल, करीपत्ता, राई और काजू के साथ हल्का सा भूनें – और बन जाए एक क्लासिक साउथ इंडियन फ्लेवर बम
मसालेदार टमाटर ग्रेवी और साउथ इंडियन तड़के के साथ चावल को दें एक नया स्वाद
मूंग दाल, अदरक, काली मिर्च और घी के साथ बना वेन पोंगल – हेल्दी भी, टेस्टी भी
इमली अर्क, गुड़ और साउथ स्पाइसी तड़के का मेल – चावल का देसी ट्विस्ट जो हर उम्र को पसंद आए
दही और तड़के के संग बचे हुए चावल को बनाएं सॉफ्ट, ठंडा और परफेक्ट समर मील
फ्रिज में रखा चावल अब स्वाद का हीरो बन सकता है – इन आसान रेसिपीज़ से हर दिन कुछ नया पकाएं।