बार‍िश के बाद की धूप से बढ़ता है बीमार‍ियों का खतरा! जानिए कैसे बचें?

बार‍िश के बाद पड़ती तेज धूप सिर्फ गर्मी ही नहीं, साथ लाती है कई बीमार‍ियों का खतरा। जानिए कौन-सी सावधानियां रखनी हैं ज़रूरी

बार‍िश के बाद तेज धूप = बीमारी का खतरा

बारिश के बाद बढ़ी ह्यूम‍िड‍िटी आपकी इम्यूनिटी को कमज़ोर कर सकती है, जिससे डेंगू, मलेरिया और टाइफाइड जैसे रोग बढ़ जाते हैं।

मच्‍छरजन‍ित बीमार‍ियों का खतरा

डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया जैसी बीमार‍ियां मच्छरों से तेजी से फैलती हैं। पानी जमा न होने दें।

खूब पानी प‍िएं, पर साफ

हैजा और टाइफाइड से बचना है तो उबला या फिल्टर किया हुआ पानी ही पिएं, और खूब पिएं

खाएं हल्का और पचने वाला खाना

ओवरईटिंग या भारी भोजन से बचें। हल्का और पोषक भोजन आपकी सेहत को रखेगा सही।

साफ-सफाई है बचाव की चाबी

नहाएं दिन में दो बार, रखें घर और हाथ साफ—बचें संक्रमण से

मच्‍छरों से करें सख्त बचाव

मच्छरदानी, रिपेलेंट क्रीम और बंद खिड़कियां = डेंगू से बचाव का फॉर्मूला

Next Story