Diana Bench की कहानी – ताज से भी ज्यादा खास

ताजमहल के सामने एक बेंच है – जिसे दुनिया आज "डायना बेंच" के नाम से जानती है। लेकिन क्या आप जानते हैं इसका असली इतिहास?

ताजमहल से भी फेमस – एक बेंच

ताजमहल के सामने एक बेंच है, जहां हर कोई तस्वीर खिंचवाना चाहता है। इसकी कहानी उतनी ही रोमांचक है जितनी ताज की।

शाहजहां नहीं, लॉर्ड कर्जन ने बनाई थी ये बेंच

1902 में ब्रिटिश वायसराय लॉर्ड कर्जन ने बेंच को बनवाया था, ना कि शाहजहां ने। उन्होंने गार्डन का भी नया रूप दिया।

4 संगमरमर बेंच – एक नजारा ताज का

1907-08 में लगाए गए संगमरमर की चार बेंच। ताज का परफेक्ट व्यू देने के लिए खास लोकेशन पर रखी गईं।

1992: डायना आईं और बेंच को पहचान मिली

प्रिंसेस डायना ने अकेले बैठकर फोटो खिंचवाई और वो तस्वीर वायरल हो गई। तबसे इसे "Diana Bench" कहा जाने लगा।

हर सेलिब्रिटी की फेवरेट – ये बेंच

डोनाल्ड ट्रंप से लेकर क्वीन एलिजाबेथ तक – हर बड़ी हस्ती ने इस बेंच पर ली है तस्वीर।

ताजमहल जाना मतलब – डायना बेंच पर फोटो MUST

ताजमहल की ट्रिप बिना इस बेंच पर एक क्लिक लिए अधूरी मानी जाती है।

Next Story