Dark Circles के पीछे छुपे ये 7 कारण! क्या आप जानते हैं?

आंखों के नीचे काले घेरे सिर्फ थकान का नहीं, बल्कि कई छुपी हुई हेल्थ प्रॉब्लम्स का संकेत भी हो सकते हैं।

Dark Circles = सिर्फ थकान नहीं

डार्क सर्कल की वजह सिर्फ रातभर जागना नहीं है। इसके पीछे कई छिपे कारण हो सकते हैं जो आपकी सेहत से जुड़े हैं।

खून की कमी भी है एक कारण

शरीर में आयरन या हीमोग्लोबिन की कमी से त्वचा फीकी और आंखों के नीचे काले घेरे उभरने लगते हैं।

थायरॉइड और विटामिन की कमी

थायरॉइड गड़बड़ी या विटामिन B, D, E, K की कमी से भी डार्क सर्कल गहरे हो सकते हैं।

Sun Exposure & Dehydration

बिना सनस्क्रीन धूप में रहना और कम पानी पीना – दोनों ही डार्क सर्कल बढ़ाते हैं।

Phone Addiction & नींद की कमी

मोबाइल की ब्लू लाइट + पूरी नींद न लेना = बढ़ते डार्क सर्कल्स

बचाव है आसान – फॉलो करें ये Tips

7-8 घंटे की नींद लें, मेडिटेशन करें, हेल्दी डाइट लें और पानी पिएं – डार्क सर्कल्स होंगे गायब।

Next Story