Nautapa 2025 में ज़रूर खाएं ये 6 ठंडक देने वाले फूड्स

आग उगलती गर्मी में कैसे रहें कूल और हेल्दी? जानिए नौतपा के दौरान डाइट में शामिल करने वाले 6 सुपरफूड्स।

तरबूज – गर्मी का रक्षक

90% पानी से भरपूर तरबूज हाइड्रेशन बढ़ाए और सन डैमेज से बचाए।

दही – पेट को दे राहत

प्रोबायोटिक से भरपूर दही पाचन सुधारे और लू से बचाए।

खीरा – स्किन के लिए वरदान

95% पानी वाला खीरा शरीर को ठंडा रखे और स्किन को चमकदार बनाए।

नारियल पानी – नैचुरल इलेक्ट्रोलाइट्स

सोडियम-पोटेशियम से भरपूर नारियल पानी डिहाइड्रेशन से बचाए।

पुदीना – ठंडक की चटनी

पुदीना की ठंडी तासीर गर्मी से राहत दे और पेट को कूल रखे।

आम पन्ना – लू से बचाए, स्वाद बढ़ाए

विटामिन-C से भरपूर आम पन्ना शरीर को ठंडा और रिफ्रेशिंग बनाए।

Next Story