आम और एक्ने का सच: एक्सपर्ट ने तोड़ी सभी गलतफहमियां

गर्मियों में आम खाना तो सबको पसंद है, लेकिन क्या ये आपकी स्किन को नुकसान पहुंचा सकता है?

आम से होता है एक्ने?

कई लोग मानते हैं कि आम खाने से एक्ने हो जाता है, लेकिन क्या ये सिर्फ एक मिथ है या हकीकत?

हाई ग्लाइसेमिक इंडेक्स – असली कारण

आम में नेचुरल शुगर ज्यादा होती है जिससे ब्लड शुगर तेजी से बढ़ती है और स्किन पर असर डालती है।

एलर्जी भी बन सकती है वजह

कुछ लोगों को आम में मौजूद कंपाउंड्स से एलर्जिक रिएक्शन हो सकता है, जो एक्ने जैसा दिख सकता है।

कैसे बचें आम से होने वाले एक्ने से?

रोज 1 आम तक सीमित रहें और शुगर वाली चीज़ों के साथ न खाएं।

भिगोकर और धोकर खाएं

आम को खाने से पहले धोएं और कुछ घंटों तक पानी में भिगोएं – गर्म तासीर को कम करने का देसी तरीका।

स्किन केयर और डाइट से रखें बैलेंस

लो-ग्लाइसेमिक फूड्स खाएं, खूब पानी पिएं और रात में चेहरा साफ करके सोएं।

Next Story