WhatsApp में नया धमाका! अब सारे फोटोज़-वीडियोज़ मिलेंगे एक जगह

क्या हर चैट खोलकर फोटो-वीडियो ढूंढते-ढूंढते थक चुके हैं? WhatsApp ला रहा है Chat Media Hub

Chat Media Hub: एक सेंटर, सब कुछ यहीं

WhatsApp Web यूजर्स को मिलेगा एक नया सेंट्रल प्लेस जहां सारी मीडिया – फोटो, वीडियो, GIF, डॉक्यूमेंट्स एक साथ

अब कैप्शन से भी खोजिए फोटो

बस कैप्शन टाइप करें और WhatsApp आपको वही फोटो, वीडियो या डॉक्यूमेंट तुरंत दिखा देगा।

कब, किसने भेजा – सब क्लियर

हर मीडिया फाइल के साथ मिलेगा sender का नाम और तारीख – कोई कन्फ्यूजन नहीं।

मल्टीपल फाइल सेलेक्शन – आसान एक्शन

अब आप कई फाइल्स को एक साथ सेलेक्ट कर सकते हैं – फॉरवर्ड, डाउनलोड या डिलीट

स्टोरेज मैनेजमेंट? अब और आसान

फाइल्स को ग्रुप में देखें, ज़रूरत नहीं तो हटाएं – स्टोरेज रहेगा क्लीन और स्मार्ट

जल्द आ रहा है ये धांसू फीचर

अभी बीटा टेस्टिंग में है WhatsApp का Chat Media Hub, जल्द ही सभी यूजर्स के लिए लाइव होगा।

Next Story