कम उम्र में लग गया चश्मा? ये 6 सुपरफूड्स बढ़ाएंगे आंखों की रोशनी

दिनभर मोबाइल और लैपटॉप की स्क्रीन घूरते-घूरते आंखें कमजोर हो गई हैं? चश्मा लग गया है? घबराइए नहीं

गाजर – आंखों का पुराना साथी

गाजर में मौजूद विटामिन-A और बीटा-कैरोटीन रेटिना को मजबूती देते हैं।

बादाम और सूरजमुखी के बीज

विटामिन-E और ओमेगा-3 फैटी एसिड से भरपूर – हर रोज भीगे बादाम ज़रूर खाएं।

साल्मन फिश – आंखों की ड्राईनेस दूर

ओमेगा-3 फैटी एसिड से भरपूर साल्मन आंखों को अंदर से पोषण देती है।

शकरकंद – एजिंग से बचाव

बीटा-कैरोटीन से भरपूर शकरकंद आंखों को उम्र से जुड़ी बीमारियों से बचाता है।

अंडा – आंखों के लिए प्रोटीन पावर

जर्दी में मौजूद ल्यूटिन और जेक्सैंथिन आंखों को बीमारियों से बचाते हैं।

आंवला – आंखों का विटामिन C बूस्टर

रोजाना आंवला खाने से आंखों की रोशनी बनी रहती है तेज और साफ।

Next Story