सुंदरता के लिए सुबह क्या पिएं: ग्रीन टी या जीरे का पानी?

नेचुरल ग्लोइंग स्किन पाने के लिए ग्रीन टी बेहतर है या जीरे का पानी? आइए जानें इन दोनों मॉर्निंग ड्रिंक्स के फायदे और कौन है बेस्ट

नेचुरल ब्यूटी की शुरुआत सुबह से

खूबसूरत स्किन सिर्फ क्रीम से नहीं, आपकी मॉर्निंग डाइट से भी बनती है।

ग्रीन टी स्किन के लिए एंटीऑक्सीडेंट पावर

ग्रीन टी स्किन को जवां बनाती है, डार्क स्पॉट्स कम करती है और पोर्स क्लीन करती है।

ग्रीन टी में है विटामिन E का कमाल

विटामिन E स्किन को पोषण देता है और फाइन लाइन्स को भी कम करता है।

जीरे का पानी: सस्ता, असरदार, नेचुरल डिटॉक्स

जीरे का पानी शरीर से टॉक्सिन्स बाहर निकालता है, जिससे स्किन अंदर से साफ होती है।

जीरे का पानी दे बेदाग और जवां स्किन

मुंहासों को दूर करे, स्किन को दे ताजगी और प्राकृतिक चमक।

तो कौन-सा ड्रिंक है बेस्ट?

दोनों ही फायदेमंद हैं, लेकिन जीरे का पानी डिटॉक्स और affordability के चलते थोड़ा आगे है

Next Story