1 अगस्त से बदल जाएंगे UPI के नियम! क्या आप तैयार हैं?

NPCI ने जारी किया नया सर्कुलर! अब हर बैलेंस चेक और ऑटोपे रिक्वेस्ट पर लगेगी लिमिट।

1 अगस्त से लागू होंगे नए UPI नियम

NPCI ने बैंकों और PSPs के लिए 10 अहम APIs पर लिमिट लगाने के निर्देश दिए हैं।

बैलेंस इन्क्वारी पर लिमिट

अब एक दिन में एक ऐप से सिर्फ 50 बार बैलेंस चेक किया जा सकेगा — सिर्फ यूजर के इनिशिएट पर।

पीक टाइम में API रिक्वेस्ट बंद

सुबह 10–1 और शाम 5–9:30 बजे तक कई रिक्वेस्ट्स पर रोक — सिस्टम को मिलेगा ब्रेक।

ऑटोपे पर नई पॉलिसी

1 ट्राय + 3 रिट्राई की लिमिट, और सिर्फ नॉन-पीक आवर्स में ही ऑटोपे रिक्वेस्ट्स भेजी जा सकेंगी।

सिस्टम-शुरू APIs होंगी मॉडरेटेड

अब हर सिस्टम-जनरेटेड API क्यूड और रेट लिमिटेड होगी — ताकि UPI सिस्टम रहे स्टेबल।

नियम तोड़ने पर सख्त एक्शन

अगर बैंक या PSPs फॉलो नहीं करेंगे निर्देश, हो सकता है API बैन, जुर्माना या ऑनबोर्डिंग सस्पेंड।

Next Story