Maruti Baleno CNG Zeta वेरिएंट को सिर्फ 2 लाख की डाउन पेमेंट में घर लाना चाहते हैं?
Maruti Baleno Zeta CNG वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत है ₹9.37 लाख, जो हैचबैक सेगमेंट में प्रीमियम चॉइस है।
रजिस्ट्रेशन, इंश्योरेंस, Fastag जोड़ने पर दिल्ली में ऑन रोड कीमत हो जाती है ₹10.70 लाख।
अगर आप ₹2 लाख डाउन करते हैं, तो ₹8.70 लाख बैंक से फाइनेंस होंगे।
9% ब्याज पर 7 साल की EMI होगी ₹14,009 प्रति माह — आसान किस्तों में चुकाएं
EMI और ब्याज जोड़ने पर कुल कार खर्च हो जाएगा करीब ₹13.76 लाख।
Altroz, Glanza, i20 के साथ Baleno CNG की सीधी टक्कर! कीमत में Swift और Fronx भी हैं सामने।