महंगी हुई Mahindra Thar Roxx: जानिए नई कीमत और दमदार फीचर्स

महिंद्रा थार रॉक्स की कीमत में हुआ ₹30,000 का इज़ाफा! लेकिन सेफ्टी और फीचर्स में कोई कमी नहीं।

30,000 रुपये महंगी हुई Thar Roxx

अब थार रॉक्स के ज़्यादातर वेरिएंट की कीमत बढ़ गई है, MX1 MT को छोड़कर।

नई कीमतें कितनी हैं?

नई एक्स-शोरूम कीमत ₹12.99 लाख से शुरू होकर ₹23.39 लाख तक जाती है।

5-स्टार सेफ्टी और ADAS फीचर्स

6 एयरबैग्स, ADAS, AEB, और ESC जैसी सेफ्टी टेक्नोलॉजी से लैस है ये SUV।

ड्यूल इंजन ऑप्शन, दमदार परफॉर्मेंस

2.2L डीज़ल और 2.0L पेट्रोल इंजन, 4x4 और RWD दोनों ड्राइव ऑप्शन उपलब्ध।

प्रीमियम इंटीरियर और स्मार्ट फीचर्स

टचस्क्रीन, लेदरे सीट्स, क्लाइमेट कंट्रोल और पुश-बटन स्टार्ट जैसी सुविधाएं।

ऑफ-रोडर्स की पहली पसंद, अब और प्रीमियम

बढ़ी कीमत के बावजूद Thar Roxx ऑफ-रोडिंग लवर्स के लिए बनी हुई है टॉप चॉइस।

Next Story