एलन मस्क को ना कहना पड़ा Apple को भारी

जब Apple ने SpaceX के साथ सैटेलाइट डील ठुकराई, तो उसका असर iPhone यूज़र्स तक पहुंचा।

iPhone यूज़र्स रह गए बिना सिग्नल के

Apple अब iPhone यूज़र्स को सैटेलाइट नेटवर्क की मजबूत सुविधा नहीं दे पा रहा है।

SpaceX ने दिया था खास ऑफर

2022 में एलन मस्क ने Apple को Starlink सैटेलाइट कनेक्टिविटी का खास ऑफर दिया था।

5 बिलियन डॉलर की डील, Apple ने ठुकराई

Apple को डील के लिए भारी भरकम कीमत चुकानी थी, लेकिन उन्होंने मना कर दिया।

मस्क ने किया T-Mobile से समझौता

मस्क ने Starlink को T-Mobile नेटवर्क से जोड़ दिया, जिससे Apple और पिछड़ गया।

Apple की Emergency SOS भी खतरे में

Apple ने Globalstar में 1 बिलियन डॉलर निवेश किया था, लेकिन मस्क ने FCC में शिकायत की।

अब बन रहा है Apple-SpaceX का नया रिश्ता

रिपोर्ट्स की मानें तो अब Apple और SpaceX साथ आ सकते हैं नए iPhones में Starlink कनेक्टिविटी के लिए।

Next Story