इन चीजों को हटाया और घट गया 20 किलो वजन

वजन घटाना मुश्किल जरूर है, लेकिन नामुमकिन नहीं! जानिए कैसे एक महिला ने सिर्फ कुछ चीजें डाइट से हटाकर 20 किलो वजन घटा लिया

पहला दुश्मन – हाई फैट फूड्स

पिज्जा, बर्गर, चिप्स जैसे हाई फैट फूड्स वजन घटाने की सबसे बड़ी रुकावट हैं। इन्हें डाइट से हटाना बेहद जरूरी है।

मीठा छोड़ा, वजन घटा

केक, मिठाई, मीठे जूस और फ्लेवर्ड लस्सी में छुपी होती हैं एक्स्ट्रा कैलोरीज – जो वेट लॉस में बाधा बनती हैं।

रिफाइंड कार्ब्स को कहा बाय-बाय

ब्रेड, पास्ता, बिस्किट और सफेद चावल पाचन को स्लो कर कैलोरी स्टोर कराते हैं – इन्हें हटाएं।

फाइबर है फिगर का दोस्त

साबुत अनाज, हरी सब्जियां और फल फाइबर से भरपूर होते हैं, जो भूख कंट्रोल करते हैं और वजन घटाते हैं।

प्रोटीन से मिलेगा पॉवरफुल रिजल्ट

अंडा, टोफू, लो-फैट पनीर और चिकन जैसे प्रोटीन रिच फूड्स मेटाबॉलिज्म बूस्ट करते हैं और भूख घटाते हैं।

Consistency + Right Diet = Weight Loss

जिम के साथ सही डाइट अपनाकर और इन चीजों से परहेज करके आप भी 20 किलो तक वजन घटा सकते हैं

Next Story